TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

घर में बाइक मिस्त्री के गोली मारकर कर दी हत्या नामजद आरोपी पकड़े गए


मेरापुर।

 दलित बाइक मिस्त्री नंदकिशोर जाटव की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
नंदकिशोर थाना क्षेत्र के गांव रसीदपुर निवासी रक्षपाल का 25 वर्षीय पुत्र था।
नंदकिशोर ने संकिसा स्थित अंदाज कोल्ड स्टोरेज के सामने श्योंगनपुर निवासी सतीश जाटव के खेत में कुछ विशे जमीन खरीद कर अपना मकान बना लिया था।
नीचे बेसमेंट था जिसमें नंदकिशोर अपनी ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाता था ऊपर वाली मंजिल पर नंदकिशोर अपनी पत्नी रानी 5 वर्षीय पुत्री रिया 3 वर्षीय पुत्र राज के साथ बीते करीब 4 माह पूर्व से ही रह रहा था।
नन्दकिशोर की एक संकिसा तिराहा पर भी मानसिंह फौजी की दुकानों में  भी किराये पर ऑटो पार्ट्स की दुकान थी।
नंदकिशोर बीती रात 10:00 बजे पैदल घर पहुंचा और जीने के पास लगे हैंड पंप से हाथ मुंह धो कर जीना की सीढियों पर  चढ ही रहा था कि तभी किसी ने नंदकिशोर के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।




नंदकिशोर के पिता रक्षपाल ने अपने गांव के ही सुग्रीव शाक्य पुत्र तेज सिंह ,सोबरन सिंह पुत्र खेमकरन, सुनील कुमार पुत्र तेज सिंह ,सौदान सिंह पुत्र तेज सिंह, श्यामू पुत्र खेमकरन, अनार सिंह पुत्र खेमकरन और उनके अज्ञात साथियों के विरुद्ध गोली मारकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मिश्र ने बुधवार सुबह करीब 10:00 बजे मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और उसकी पत्नी से पूछताछ की।
वहीं पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया की नंदकिशोर खेत में घर बना कर रहता था बीती रात उसकी किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है जिसमें नाम दज किया गया है उन्हें हिरासत में ले लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है किन कारणों से हत्या की गई है।
 क्योंकि रंजिश 2 साल पुरानी है।
हो सकता है कि इसका महत्व हो  ना भी हो।
 इसके अलावा अकेले रहते थे और अन्य बिंदु है इन पर भी छानबीन की जा रही है किन तथ्यों से हत्या हुई है शीर्घ ही पता चल जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट