नेहा जट्टान जी ने स्मार्ट फ़ोन देकर की यशोदा की मदद
जितेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़
यशोदा सरकारी स्कूल (snv ) मे 5 कक्षा मे पड़ती है जैसे की आप सबको पता है आज कल स्कूल का काम ऑनलाइन कराया जा रहा है जिसे करने के लिए स्मार्ट फ़ोन चाहिए पर यशोदा के पास स्मार्ट फ़ोन ना होने के कारण वो पढ़ नहीं पा रही थी , ख़ुशी उन्नति केंद्र संस्था की मेंबर नेहा जी को जब ये बात पता लगीं तो उन्होंने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया और MI का स्मार्ट फ़ोन यशोदा को उसकी रुकी पढ़ाई को चलाने के लिए भेंट किया !

यशोदा यमुनानगर मसी हॉस्पिटल के पास वाले झुंगी झोपड़ियों मे रहती है , यशोदा के पिता जी बेरोज़गार है संस्था के अध्यक्ष गौरव चौधरी जी ने बताया की उनकी संस्था सरकारी स्कूल के बच्चों की मदद करने के लिए काफी कार्य कर रही है ताकि बच्चों की पढ़ाई हो सके !
यशोदा सरकारी स्कूल (snv ) मे 5 कक्षा मे पड़ती है जैसे की आप सबको पता है आज कल स्कूल का काम ऑनलाइन कराया जा रहा है जिसे करने के लिए स्मार्ट फ़ोन चाहिए पर यशोदा के पास स्मार्ट फ़ोन ना होने के कारण वो पढ़ नहीं पा रही थी , ख़ुशी उन्नति केंद्र संस्था की मेंबर नेहा जी को जब ये बात पता लगीं तो उन्होंने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया और MI का स्मार्ट फ़ोन यशोदा को उसकी रुकी पढ़ाई को चलाने के लिए भेंट किया !

यशोदा यमुनानगर मसी हॉस्पिटल के पास वाले झुंगी झोपड़ियों मे रहती है , यशोदा के पिता जी बेरोज़गार है संस्था के अध्यक्ष गौरव चौधरी जी ने बताया की उनकी संस्था सरकारी स्कूल के बच्चों की मदद करने के लिए काफी कार्य कर रही है ताकि बच्चों की पढ़ाई हो सके !