तरनतारन में रोमन हाईटेक आइलेट्स सेंटर पर पुलिस ने की रेड
पंजाब सरकार के आदेशों की उड़ाई जा रही थी धज्जियां,,,,
कॅरोना वायरस के चलते नजयाज तरीके से चल रहा था आइलेट्स सेंटर,,,,
लागभग 25 बच्चे पड़ रहे थे ,,,,,
आइलेट्स सेंटर के लोगो से पूछताश की जा रही
तरनताराम में रोमन हाईटेक आइलेट्स सेंटर में।पुलिस दुवारा रेड की गई और आइलेट्स सेंटर के।मालिक पर मामला दर्ज कर बच्चो को घर भेजा आपको बता दे कि कॅरोना के चलते सरकार ने सारे शिक्षक स्थान बन्द रखने के निर्देश दिए है
व/ओ..कॅरोना वायरस के चलते पंजाब सरकार ने सारे शिक्षक संस्थान बन्द रखने के निर्देश दिए है लेकिन इसके बावजूद कई आइलेट्स सेंटर नजयाज तरीके से सेंटर चला रहे थे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेड की और देखा कि 25 से ज्यादा बच्चे शाइन आइलेट्स सेंटर में पढ़ाई कर रहे है और सोशल डिस्टेन्स का भी बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा था जिसके बाद पुलिस ने बच्चो को घर भेजा और आइलेट्स सेंटर के।मालिकों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है आप को बता दें आइलेट्स सेंटर के नज़दीक ही पुलिस चौकी थी इतने लंबे समय से आइलेट्स सेंटर चल रहा था और पुलिस को पता नहीं चला
रिपोर्ट दिलबाग सिंह तरनतारन