समाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार ने कही, जिले के बेटा को गले लगाओ प्रवासी नेताओं दूर भगाओ !
समस्तीपुर (अब्दुल कादिर)
समाजिक कार्यकर्ता समस्तीपुर अनिल कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि समस्तीपुर जिले के दोनो संसदीय क्षेत्र उजीयरपुर व समस्तीपुर पर बाहरी नेताओं नित्यानंद राय व प्रिस राज के विजयी होने के कारण ही आज समस्तीपुर जिले में आधा दर्जन विधानसभा सीटों पर
जैसे मोहिउद्दीननगर, मोरवा, सरायरंजन, समस्तीपुर, हसनपुर, रोसरा, उजियारपुर पर प्रवासी नेताओं की नजर 2020 के विधानसभा चुनाव में गर गई है। आखिर कब तक प्रवासी नेताओं का चारागाह बनता रहेगा समस्तीपुर। जिले में अब बहुत हो गई प्रवासीओ की मार अब तो अपने जिले के बेटा को गले लगाओ अभियान चलाना चाहिए ।