TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

शिक्षकों पर टिका है समाज का भविष्य : बीडीओ



समस्तीपुर (अब्दुल कादिर )

जिले के खानपुर प्रखण्ड कार्यालय स्थित सभागार में 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर आज प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी द्वारा उपस्थित शिक्षकों को कलम और डायरी देकर सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर संवाददाता को सम्बोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं। गुरु के बीना ज्ञान की परिकल्पना नही की जा सकती। उन्होंने कहा कि सम्मान के बीना ज्ञान का दान असंभव है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों पर टिका है समाज का स्वर्णिम भविष्य। अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर ने कहा कि शिक्षक स्वाध्यायी बनें और भारत को विश्व गुरु बनाने में पूरा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि एक आदर्श समाज की स्थापना में शिक्षकों की भूमिका अहम है। मौके पर शिक्षक सह बीआरपी श्याम कुमार पांडेय,लाल बाबू,उमेश दास, रूदल कुमार, दिलीप कुमार राम,गणेश प्रसाद,मृतुन्जय कुमार सिंह, ओम प्रकाश,ललित कुमार सिंह, पवन कुमार राय आदि मौजूद थे।