वीआईपी विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन
समस्तीपुर (अब्दुल कादिर )।
जिले के वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत नकटा चौक स्थित नैन्सी विवाह भवन में विकासशील इंसान पार्टी की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीआईपी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष सह वसंतपुर रमणी पैक्स अध्यक्ष शंकर चौधरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी की जमकर गुणगान करते हुए
विधानसभा चुनाव का मूल मंत्र बताया। श्री चौधरी ने पार्टी की मजबूती को लेकर पंचायत कमिटि व बूथ कमेटी बनाने पर जोर दिया तथा कहा कि हमारी पार्टी का हर सदस्य गरीबों की मदद में हमेशा तैयार रहता है इस वैश्विक कोरोना महामारी में भी विकासशील इंसान पार्टी के तरफ से मास्क, साबुन व सेनिटाइजर का वितरण किया गया है। वीआईपी महागठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनाव में उतरेगी। इस दौरान
दर्जनों युवाओं ने पार्टी मे आस्था व विश्वास जताते हुए सदस्यता ग्रहण किया। मौके पर जिला मीडिया प्रभारी सुमित कुमार चौधरी, जिलाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रो0 सुरेन्द्र चौधरी, छात्र जिलाध्यक्ष चंदन कुमार, चन्देश्वर सहनी, धनेश्वर सहनी, योगेन्द्र सहनी , मो0 मुमताज विशाल कुमार, राहुल कुमार राम किशुन सहनी, राजीव सहनी शिवजी सहनी, मुकेश कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।