TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

खिलाड़ी मनप्रीत सिंह मान्ना का पंजाब एसोसिएशन में ज़ोरदार स्वागत

जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़


कबड्डी एक ऐसा खेल है जिसमें दिल, दिमाग और शरीर तंदुरुस्त रहता है‌ : प्रधान मलूका

कबड्डी खिलाड़ी पप्पी के हुए कत्ल की मलूका जी की तरफ से सख्त शब्दों में आलोचना

एस ऐ एस नगर मोहाली 7 सितंबर:-पंजाब और दूसरे मुल्कों में अपनी ताकत का लोहा मनवा चुके और खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति मेजर ध्यानचंद अवार्ड से नवाजे गए अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह मान्ना को खेल प्रमोटर और पंजाब कबड्डी एसोसिएशन के प्रधान सिकंदर सिंह मलूका जी की तरफ से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मोहाली फेज 3ऐ के कामा होटल में रखी गई प्रेस कान्फ्रेंस में दविंदर सिंह बाजवा जी की तरफ से मुख्य शख्सियत मनप्रीत सिंह मान्ना और पंजाब कबड्डी एसोसिएशन के प्रधान सिकंदर सिंह मलूका जीके पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।


इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कबड्डी खिलाड़ी मनप्रीत माना जी ने बताया कि कबड्डी उनका मार्गदर्शक है और यह सम्मान देकर पंजाब एसोसिएशन ने उनकी मां-खेल की जिम्मेदारी को बढ़ाया है।मनप्रीत जी ने बताया कि गांव के  नौजवानों को इस खेल से जोड़ना उनका सपना है और वह नौजवान लड़कों से मिलकर इसे साकार करने के लिए लगे हुए हैं। दूसरी तरफ पंजाब कबड्डी एसोसिएशन के प्रधान सिकंदर सिंह मलूका जी ने बताया कि हमारे पंजाब की नौजवान पीढ़ी नशों की दलदल में धसती जा रही है जिस को बचाने के लिए नौजवान पीढ़ी का खेलों की तरफ रुझान बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कबड्डी एक ऐसा खेल है जिसमें दिल दिमाग और शरीर हमेशा तंदुरुस्त रहते हैं। उन्होंने आगे बताया कि अकाली-भाजपा सरकार की तरफ से पंजाब में इंटरनेशनल लेवल की कबड्डी टूर्नामेंट करवाए गए थे पर जब से कॉन्ग्रेस सरकार के हाथ में कमान आई है उस दिन के बाद से कबड्डी खेल का रुतबा विदेश में ही नहीं बल्कि पंजाब में भी कम होता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में अमन और कानून की स्थिति बिल्कुल ही असंतुलित है इसीलिए आए दिन कत्ल, चोरी, डकैती की वारदातें सामने आ रही हैं जिसकी मिसाल 30 अगस्त को गुरमीत सिंह उर्फ पप्पी भगवानपुर की 6 नौजवानों की तरफ से कत्ल कर दिया गया था और कुछ दिन पहले बठिंडा के अकाली लीडर सुखन संधू का कुछ अनजान लोगों की तरफ से गोली मार कर मर्डर कर दिया गया जिसकी वह सख्त शब्दों में आलोचना करते हैं।

उन्होंने नौजवान पीढ़ी से यह मांग की है कि वह भी कबड्डी खिलाड़ी मनप्रीत माना की तरह पंजाब के लिए खेले और पंजाब का नाम रोशन करें और नशे जैसी नामुराद बीमारी से दूर रहें इस अवसर पर पंजाब कबड्डी एसोसिएशन के वाइस प्रधान दविंदर सिंह बाजवा जर्नल सक्कतर अमनप्रीत सिंह मल्ली, भारतीय कबड्डी टीम के कोच हरप्रीत सिंह बाबा और कई अन्य मेंबर उपस्थित थे।