TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

किसान विरोधी कानून के खिलाफ जुलूस निकाल कर प्रधानमंत्री का पुतला दहन



पूसा   /  समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 21 सितम्बर. ।
पूसा प्रखंड अंतर्गत अवस्थित पूसा उच्च विद्यालय  मैदान से इंकलाबी नौजवान सभा प्रखंड कमिटी के बैनर तले भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र, पूसा के प्रभारी अध्यक्ष के.के. सिंह द्वारा मजदूरों को काम न देने, महीने में काम 06 दिन देने, मजदूरों पर अत्याचार करने, मजदूरों से 8 घंटे के बजाय 12 घंटे काम करवाने व देश के अंदर किसान विरोधी कृषि बिल राज्यसभा में पास होने के खिलाफ सैंकड़ों छात्र, नौजवान, मजदूर, किसान व संविदा कर्मियों के द्वारा आई.ए.आर.आई. के प्रभारी अध्यक्ष के.के. सिंह व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आकर्षक पुतला तथा मांग संबंधी नारे लिखे तख्ती लेकर आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोश मार्च पूसा बाजार के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए पोस्ट ऑफिस चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।
सभा की अध्यक्षता प्रखंड सचिव कामरेड दिनेश कुमार सिंह ने की जबकि सभा को इंनौस जिला अध्यक्ष रामकुमार, माले नेता संतोष कुमार, राजीव कुमार, मनोज कुमार, इंनौस के कृष्ण कुमार, रेवती रमण प्रसाद  मुकेश कुमार, रतन कुमार, सद्दाम हुसैन, रत्नेश कुमार, राकेश कुमार, संविदाकर्मी अजीत कुमार, सुरेश कुमार, रविंद्र राय, खेखन कुमार, अशोक महतो, अनिल कुमार समेत अन्य ने किया।