वृद्ध महिला के घर में घुसकर एक लाख की चोरी पुलिस मौन अभी तक कोई सुनबाई नही
कासगंज
सदर कोतवाली ढोलना में शाम 7:30 बजे चोर खेमकरन के घर में घुसकर एक लाख की चोरी कर ली खेमकर नकी पत्नी सोनवती अपने भैंस वाले घेर में ताला डालने गई थी।
घर पर कोई ना होने पर चोर घर में घुस गया उनके आने पर चोर एक लाख रुपए लेकर भाग गया उन्होंने की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग इकट्ठे हो गए उसके बाद ताला टूटा देख कर उनके होश उड़ गए उसके बाद उनके लड़के ने 112नंबर पर कॉल किया तब तक चोर भागने में सफल रहा रात को एप्लीकेशन कोतवाली सदर ढोलना को दे दी गई है
पुलिस ने अभी कोई कार्यवाही नहीं की है।
व्यूरो रिपोर्ट
आजतक24न्यूज
कासगंज