संकिसा बिजली घर का शुभारंभ करेंगे अमृतपुर विधायक
मेरापुर फर्रुखाबाद ।
विधानसभा अमृतपुर के माननीय विधायक श्री सुशील शाक्य जी के प्रयास से विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल संकिसा में बिजली घर बनकर तैयार हो गया है।
संकिसा पहुंचकर श्री शाक्य जी बिजली घर का 22 सितंबर दिन के 3:00 बजे शुभारंभ करेंगे।
शुभारंभ के बाद संकिसा क्षेत्र के आस पास के ग्रामीण इलाकों में बिजली की किल्लत दूर हो जाएगी।
यह जानकारी नीवकरोरी मंडल महामंत्री सोनू राजपूत व्दारा मीडिया को दी गई है।।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट