TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

तीन बाइक सवार सांड से टकराये गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती

 एटा 

         यह घटना निधौली रोड मुखिना के पास की है  जो पिलुआ  कोतवाली क्षेत्र की है निधौली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार से बाइक के सामने अचानक सांड को देखकर बाइक का नियंत्रण खो गया और  टकरा गई और घटना में जिसमें बाइक सवार तीन  लोग गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से उनको जिला अस्पताल  मैं भर्ती कराया गया जहां पर  सुनील कुमार   पुत्र रामेश्वर   को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल अजय कुमार पुत्र  प्रेमचंद  जो गाँव  असरोली  के निवासी  को प्राथमिक उपचार के बाद आगरा के लिए रेफर कर दिया गया वही बॉबी कुमार पुत्र सुभाष गाँव बदरिया के है उनको को भी आगरा रेफर कर दिया गया



 





वही घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग जिला अस्पताल पहुंच गए और मौत से परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव   को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिला अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल को मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था और घायल अजय कुमार पुत्र प्रेमचंद गाँव असरोली के निवासी  को प्राथमिक उपचार के बाद आगरा के लिए भेजा गया


व्यूरो रिपोर्ट

विशेष कुमार

आजतक24न्यूज

एटा