TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

प्रभारी मंत्री ने संकिसा स्तूप का लगाया परिक्रमा किया पूजा-पाठ


मेरापुर फर्रुखाबाद ।


 जिले के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने संकिसा में महात्मा बुद्ध को नमन कर स्तूप की परिक्रमा की। प्रभारी मंत्री श्री वर्मा विधायक सुशील शाक्य, विधायक अमर सिंह खटिक, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, विमल कटियार, सोनू राजपूत आदि दर्जनों लोगों के काफिले के साथ सांय 6 बजे संकिसा स्थित धम्मा लोको बुद्ध बिहार पहुंचे। बुद्ध बिहार में कर्मवीर शाक्य, डा0 धम्मपाल थैरों ने हाथ जोडकर मंत्री का स्वागत किया।




प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने बुद्ध बिहार में भगवान बुद्ध की मूर्ति के सामने मोमबत्ती व अगरवत्ती लगाकर महात्मा बुद्ध को नमन किया। प्रभारी मंत्री श्री वर्मा के साथ ही विधायक अमर सिंह खटिक एवं पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार ने दान पात्र में मुद्राये डाली। प्रभारी मंत्री काफिले के साथ बौद्ध स्तूप पहुंचे। प्रभारी मंत्री के साथ ही करीब 4 दर्जन समर्थकों ने स्तूप की परिक्रमा की।

डा0 धम्मपाल थैरो ने स्तूप के निकट मोमबत्ती व अगरबत्ती जलाकर प्रभारी मंत्री को स्तूप पूजन कराया। प्रभारी मंत्री को स्तूप परिसर में स्थापित गज स्तम्भ को दिखाकर महात्मा बुद्ध के महत्व के बारे में बताया गया कि यहां 2200 वर्ष पूर्व सम्राट अशोक आये थे। महात्मा बुद्ध 522 ई0पू0 शरद पूर्णिमा को स्वर्ग से अवतरित हुये थे। मंत्री श्री वर्मा डाक बंगला पंहुचे जिसके बाद करीब 6.30 बजे नीवकरोरी मंदिर के लिये रवाना हो गये।।                 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट