भैस चोरों से इलाके में दहसत
मोहम्मदाबाद 18 अक्टूबर।।
ग्रामीण पूरी रात जाग कर अपने जानवरों की निगरानी करने को मजबूर।
प्राप्त समाचार के अनुसार मोहम्मदाबाद के शास्त्री नगर निबासी टाउन एरिया कार्यालय के सामने बालकराम लेखपाल की भैंस
उनके दरबाजे पर बधी थी एवम भैस के गले मे ताला भी लगा था।17 तारीख की रात में चोरों ने ताला तोड़ कर भैस चोरी कर ली इसकी जानकारी लेखपाल को सुबह हुई।इसी तरह से ग्राम अरसानी निबासी ब्रजमोहन सिंह की भैंस दरबाजे पर बधी थी चोरों ने 17 तारीख की रात्रि में चोरी कर ली ।सुबह ब्रजमोहन को जानकारी हुई।इस तरह जानवरों की चोरी होने से ग्रामीण दहसत में है ।एवम पूरी रात जाग कर अपने जानवरों की देख भाल कर रहे है।।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट