TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आगरा पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल की उपचार के दौरान मौत


मेरापुर फर्रुखाबाद ।


 आगरा पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल राजेश्वर यादव की मल्होत्रा खंदारी हॉस्पिटल आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गई। 

मौत होते ही परिवार में कोहराम मच गया। 

हेड कांस्टेबल राजेश्वर यादव मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव उनासी निवासी निरोत्तम सिंह के 58 वर्षीय पुत्र थे। 






राजेश्वर आगरा पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात थे। वही उनके भाई राकेश कुमार एवं रघुराज सिंह भी उपरोक्त पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं।  बीते मंगलवार को राजेश्वर के पेट में तीव्र दर्द हुआ तब पुलिस बल उनके भाई ने उन्हें आगरा के ही शिगबुक हॉस्पिटल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दे दी गई। सूचना मिलने के बाद परिजन भी आगरा पहुंच गए जहां उन्हें उपचार मे कोई फायदा नहीं हुआ। तब परिजन मल्होत्रा खंदारी हॉस्पिटल आगरा में ले गए जहां शनिवार रात 1:00 बजे उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजन पुलिस बल के साथ शव लेकर शनिवार शाम 6:00 बजे पैतृक गांव पहुंचे तो पत्नी लक्ष्मी के अलावा अन्य परिजनों में कोहराम मच गया। ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट