मेरापुर फर्रुखाबाद ।
कायमगंज क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौड़ ने शनिवार को अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया।
श्री गौड़ जी सबसे पहले मैस का निरीक्षण करने पहुंचे जहां मैस में ताला लटका मिला इस पर उन्होंने कहा कि फालवर को बुलबाओ लेकिन फालवर मौके पर नहीं पहुंचा।
जिसके बाद थाना परिसर में थाना अध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार के आवास व उप निरीक्षक सुहेल खान उप निरीक्षक सुनील कुमार सिसोदिया के आवास के अलावा बैरिंगों को देखा। और साफ सफाई का जायजा लिया।
थाना परिसर में कटी पड़ी सूखी लकड़ी के बारे में थानाध्यक्ष से जानकारी हासिल की।
सभी असलहे बाहर निकलवाये और उन्हें चेक किया उन्होंने कांस्टेबल अजय कुमार, हुसैन आदि पुलिसकर्मियों से असलहा चलवा कर देखे।
और उन्होंने रजिस्टर चेक किए।
श्री गौड़ जी ने बताया कि मेरे द्वारा थाने का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया गया है।।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत