TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आरटीओ के कर्मचारी बन कर रिस्तेदार की अंत्येष्टि में जा रहे दोस्तों को लूटा


मोहम्मदाबाद 17 अक्टूबर।

मोहम्दाबाद फर्रुखाबाद। गुरुसहायगंज कन्नौज  निवासी जुनेद उर्फ कासिम पुत्र इस्लाम मोहम्मद तथा उसका दोस्त  समीर पुत्र हलीम  निवासी कमालगंज  नीले रंग की यामाहा R15 से  शमशाबाद में स्थित मदीना मस्जिद के पास रिश्तेदार की अंत्येष्टि में जा रहे थे जैसे ही दोनों दोस्त  मोहम्मदाबाद से नबाबगंज  रोड पर तीन  किलो मीटर लगभग पर चौधरी सौदान 



सिंह इंटर कॉलेज के पास पहुंचे उसी समय  पीछे से आ रही पैशन प्रो पर सवार 4 लोगों ने आरटीओ  के कर्मचारी बन कर  बाइक रूकवाई एवम थाने चलने की धमकी दी इसके बाद  दोनों के मोबाइल , व 500  रुपए एवम बाइक लूट ली  । लूट होने के बाद दोनों दोस्त एक बस से मोहम्मदाबाद काली देवी चौराहे पर पहुचे एवम कोतवाली में सूचना दी।घटना की सूचना पर  मोहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार नवाबगंज थानाध्यक्ष पूनम  जादौन सीओ सोहराब आलम व स्वाट टीम मौके पर पहुंची सीओ सोहराब आलम ने बताया की घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र की है।              

  ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत