TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

घास काटने गई महिला की कम्पाइन मशीन के टॉपर से दबकर मौत

 

मेरापुर फर्रुखाबाद । 


कम्पाइन मशीन के टापर से दबकर अधेड़ निर्मला देवी की मौत हो जाने पर परिवार में कोहराम मच गया। निर्मला थाना मेरापुर के ग्राम स्यानी निवासी विशुनदयाल जाटव की पत्नी थी। निर्मला के देवर रामबाबू के खेत में कंपाइन मशीन से धान की कटाई चल रही थी निर्मला सुबह खेत में मशीन के पीछे पुआल हटाने का कार्य कर रही थी। चालक ने बिना पीछे देखे कंपाइन मशीन को बैक किया तभी मशीन से दबकर निर्मला की मौके पर ही मौत हो गई। विशुन दयाल ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। कि कंपाइन मशीन के टापर से दबकर पत्नी की मौत हो गई है पत्नी रामबाबू के खेत में घास काटने गई थी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष धवेंद्र कुमार एसआई मोहित मिश्रा ,महिला दरोगा इला सिंह व हमराह सिपाही रवि आदि फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।







पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर मशीन कब्जे में ले ली। निर्मला का 25 वर्षीय पुत्र मोनू है बताया गया की कंपाइन मशीन ग्राम उनासी के प्रधान के रिश्तेदार की है महिला दरोगा इला सिंह ने पंचनामा भरकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।। ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट