ग्रामपंचायत पचरौली महादेवपुर में विकास के नाम फ़ूटी कौड़ी भी नहीं लाखो रुपये का गबन
कायमगंज फर्रुखाबाद । लोग झोपडी में रहने को मजबूर प्रधनमंत्री आवास योजना से वंचित।
ग्राम पंचायत पचरौली महादेवपुर विकासखंड कायमगंज जिला फर्रुखाबाद के गांव पचरौली के ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह ने गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया ना ही शौचालय बनवाए ना ही आवास दिए
और ना ही कि गांव में की गलियों का कोई भी विकास किया फूलनदेवी पत्नी हाकिम सिंह शौचालय में गटिया किस्म की ईंट का प्रयोग हुआ सीमेंट की मात्रा कम बालू अधिक प्रयोग हुआ है
और इनका घर एक झोपड़ी है जिन्हें कोई आवास नहीं मिला, राम सरन पुत्र रामकिशन से आवास के लिए ₹25000 मांगे जिन्होंने जिलाधिकारी महोदय को भी शिकायत की उसके बाद भी प्रदान पर कोई कार्यवाही नहीं हुई रामसेवक पुत्र नानिकराम दिनेश को शौचालय मिला लेकिन अधूरा पडा इन्हें आवास भी नहीं दिया गया इनके पास भी झोपड़ी पड़ी है धन देवी पत्नी फौजदार ₹20000 आवास के लिए मांगे जिनके पति मजदूरी करते हैं जब 20000रुपये नहीं दिए तो ना ही शौचालय दिया और
ना ही आवास, सपना पत्नी रामलड़ैते जिनके दो बच्चे शौचालय भी नहीं आवास भी नहीं विधवा पेंशन भी नहीं जो एक विधवा है भूरे पुत्र लालता प्रसाद शौचालय आवास पेंशन कुछ भी नहीं रामलली पत्नी नंकू को जिन्हें शौचालय मिला लेकिन घटिया किस्म से बनवाया गया पेंशन आवास कुछ भी नहीं यह लोग महा गरीब परिवार से हैं जिन्हें शौचालय भी नहीं दिए आवास भी नहीं दिया पेंशन सेवा भी नहीं जो 20000 ,25000 देता है उसी को आवास शौचालय और पेंशन मिलती है गांव की हालत अगर देखी जाए तो बहुत ही बदहाल है
जहां ना ही कोई खड़ंजा है और ना ही कोई आरसीसी गांव गलियों में कीचड़ भरे रास्ते हैं 50 60 परसेंट लोग झोपड़ियों में वास करते हैं सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत सभी को जिसके पास कोई पक्का मकान नही उस व्यकित को प्रधानमंत्री योजना का लाभ मिले हैं
लेकिन फिर भी गांव के लिए इन लोगों को कोई भी आवास नहीं दिए गए ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह सचिव से मिलकर पूर्ण विकास कार्य के पैसे का कर रहे हो खुलेआम घोटाला जबकि विकास कार्य के लिए काफी पैसा आया उसके बाद भी प्रधान वीरेंद्र सिंह ने गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़