मोहम्मदाबाद ब्लाक में एम एल सी स्नातक शिक्षक का चुनाव गर्म गर्मी के बीच सम्पन हुआ
मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद ।ब्लाक परिषद में 4 बूथ बनाये गये जिसमे शिक्षक के 1 बूथ ओर स्नातक के 3 बूथ बनाये गये
बोटिंग के लिए कर्मचारी वा अधिकारी निर्धारित समय पर ही बोटिंग सुरु कर दे थी लेकिंग 8 बजे से 11 बजे तक वोटिंग के लिये लम्बी लाइन नही थी
दोपहर से लंबी लॉयन सुरू हो गए मतदाता ने माक्स लगा कर ही वोट डाले बीच बीच मे सपा और भाजपा में नोक छोक होती रही एक बार हाथा पाई हुए जिसका वह पर पुलिस अधीकरी ने बीच बचाव कर दिया था
दोपहर बाद जिलाधीकारी वा पुलिस अधीक्षक निर्धारित के लिये आये तथा कर्मचारियों को निर्देश देकर चले गई सुबह से ही अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य एवम विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर ब्लॉक के सामने एवम बीजेपी के बस्ते पर डटे रहे
एवं एक एक वोटर पर निगाह बनाये रखी रोहिला के एक सपा के वोटर ने फर्जी मतदान करने का प्रयास किया जिसे पकड़ लिया गया सपा नेता सचिन यादब से बीजेपी कार्यकर्ताओं से कई बार झड़प हुई ब्लॉक में पूरी तरह से बीजेपी के कार्यकर्ताओं का दबाव रहा ब्लॉक में बने बूथ नंबर204 में 870 में 551बूथ 205 में 864 में 621 बूथ 205अ में 866 में 462 एवम अध्यापक बोट में 410 में 316 बोट पड़े।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट