TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

स्मृति दिवस पर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्व राज नारायण को किया याद

फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यलय आवास- विकास जनपद फर्रुखवाद में पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री नदीम अहमद फारुखी  की अध्यक्षता में लोकबंधु स्व.राजनारायण जी की 34वी पुण्यतिथि पर सभी समाजवादी कार्यकर्ताओ ने स्व.राजनारायण जी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।



अध्यक्षता कर रहे जनपद के यशयवी जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी जी ने कहा कि स्व. श्री राजनारायण जी एक अकेले ऐसे व्यक्तिव के धनी है।



 जिन्होंने कांग्रेस की आयरन लेडी को सत्ता  से बाहर का रास्ता दिखाने की अहम भूमिका निभाई। 


आजदी के आंदोलन में उन


की सक्रिय भागीदारी थी जनपद के प्रति तेज तर्रार नेता राघब दत्त मिश्र जी ने कहा श्री नारायण जहां भी अन्याय होते देखते थे। वहां खड़े हो  जाते थे बो कभी किसी की गलत बातपर उसके साथ नही खड़े होते थे। चाहे सामने उस समय की आयरन लेडी इंद्रागांधी ही क्यों न हो ।भारत सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के रूप में गाँव-गाँव तक चिकित्सा सुविधा पहुँचाने वाले पहली शख्सियत वही थे। पार्टी के वरिष्ठ नेता यूनुस अंसारी  ने कहा कि हम सभी को श्री नारायण जी की 34वी पुण्यतिथि पर उनसे बहुत कुछ सीखना चहिए। वक्ताओं के क्रम में वरिष्ठ नेता महेंद्र कटियार  ,अधिवक्ता रणवीर सिंह , ने भी  राजनारायण जी के जीवन पर प्रकाश डाला। और इस मौके पर रजत क्रन्तिकारी मुजीवल हसन अनुपम प्रजापति, बेचेलाल,सत्यम अवस्थी, राहुल भाटिया,आनंद गिहार,ओम प्रकाश शर्मा,रोविन सक्सेना, बीना शर्मा, नमन वर्मा राजन यादव, अंकेश कुमार शिवम यादव आदि लोग मौजूद रहे।