TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

शास्त्री अपनी प्रेमिका को लेकर चंपत पहली पत्नी ने दी तहरीर

नवाबगंज फर्रुखाबाद । नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव खलवारा निवासी अनुराग यादव पुत्र पंजाब सिंह जोकि रिटायर्ड अध्यापक है उनका पुत्र अनुराग यादव कस्बा नवाबगंज में चौराहे पर रेडीमेड कपड़े की दुकान  है जो वह शास्त्री भी अपने को कहलाता था उसकी ग्राम ममरेजपुर निवासी कन्हैयालाल की पुत्री पिंकी से सूत्रों के मुताबिक काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था

 जिसको वह 1 माह पूर्व कोर्ट मैरिज भी करवा चुका था सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि वह पिंकी को 1 माह पूर्व भी गायब किए रहा था तभी उसने पिंकी के साथ अपना कोर्ट मैरिज करवा लिया था जिसको बीते 4 दिन पूर्व ले कर के चला गया आज अनुराग यादव की पत्नी सीमा देवी पुत्र रामपाल निवासी जनपद शाहजहांपुर के थाना हरपालपुर के गांव इशापुर ने आज जानकारी मिलने के बाद थाना अध्यक्ष पूनम जादौन अपनी लिखित शिकायत की जब मामला थाना अध्यक्ष के सामने आया तो उन्होंने गहनता से मामले में जांच पड़ताल की तो अनुराग यादव अपनी पत्नी सीमा से 1 वर्ष पूर्व कोर्ट में तलाक भी ले चुका था जबकि सीमा का विवाह अनुराग के साथ 15 वर्ष पूर्व हुआ था अनुराग के सीमा से 3 पुत्र भी हुए लेकिन सीमा से मनमुटाव के कारण वह 1 वर्ष पूर्व सीमा से कोर्ट में तलाक भी ले चुका था यह जानकारी सीमा को नहीं हुई कि वह तलाक के कागज बनवा रहा है उसने सीमा के मुताबिक सीमा के साथ धोखा किया तथा तलाक के कागज पर दस्तखत करवा लिए जो आज सीमा ने थाने में तहरीर दी तथा पिंकी के पिता ने भी अनुराग के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है थानाध्यक्ष ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट परिमाल यादव की रिपोर्ट