TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

संदिग्ध अवस्था में युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला

 कायमगंज फर्रुखाबाद । युवक का शव युवक का शव आज आम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव बरझाला निवासी अरविंद (40) पुत्र ईश्वरी प्रसाद सक्सेना बीती शाम से खाना खाकर घर से अचानक लापता हो गया था।



पत्नी नन्ही देवी व अन्य परिवारी जनों ने युवक की रात भर खोजबीन की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। आज दोपहर गांव के ही दिवारी लाल गंगवार के आम के बाग में युवक का शव फांसी के फंदे से लटका देखा गया ।



जिसकी जानकारी बाग में काम करने वाले कुछ मजदूरों ने घर पर आकर दी। तो मौके पर अरविंद के परिजन भी पहुंच गए। इसके बाद सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई ।



मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी व उपनिरीक्षक शादाब खान ने जांच पड़ताल की। युवक की जेब से मोबाइल व पर्स मिला है। फंदे से उतारकर सब पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक छह भाइयों में तीसरे नंबर का था। मृतक के 2 पुत्र व तीन पुत्रियां है।पत्नी नन्ही देवी,मां रोशन देवी सहित अन्य परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। हालांकि परिजनों ने अभी तक किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया है। मृतक अरविंद मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता था

ब्यूरो रिपोर्ट आज तक 24 न्यूज़