TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर साइकिल से ताऊ के साथ जा रही छात्रा की मौत

फर्रुखाबाद। तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर साइकिल से ताऊ के साथ जा रही छात्रा की मौत हो गयी। टक्कर मारने वाले ट्रक और उसके चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।



जानकारी के अनुसार थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम बरखिरिया निवासी सोनेलाल (50) अपने छोटे भाई सुभाष की पुत्री गुनगन (14) को साइकिल पर बैठाकर फतेहगढ़ दवा लेने के लिए जा रहे थे। 



इसी बीच अचानक सकवाई स्थित स्टेट बैंक की शाखा के निकट पीछे से आये तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे सोनेलाल दूर जा गिरा, लेकिन गुनगुन पहिये की चपेट में आ गयी और उसकी मौके पर मौत हो गयी। सोनेलाल के भी चोटें आयी हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं।



घटना की सूचना पर मोहम्मदाबाद कोतवाली के कार्यवाहक कोतवाल हरीओम त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। कोतवाल ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गयी। लोगों में गहरा आक्रोश है।

ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट