TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आंख के डॉक्टर मरीजों की आंखें कर रहे खराब हो रहा बड़ा खिलवाड़

कायमगंज प्रवेश पुत्र राकेश निवासी घसिया  चिलौली जोकि बीते दिनों अपनी आंख का इलाज डॉक्टर अतुल गंगवार के यहां करवाने गया था


 डॉक्टर अतुल गंगवार ने बताया कि आपकी आंख में मोतियाबिंद पड़ गया है कैंप लगा है जिसका ऑपरेशन करना होगा वहीं डॉ अतुल गंगवार ने अपने हॉस्पिटल मोहल्ला पटेल पुरम छपट्टी मैं कैंप लगाकर उसका ऑपरेशन20-12-20 को किया डॉक्टर अतुल गंगवार ने बताया कि यह डॉक्टर चित्रकूट से आए हुए हैं


 हम दोनों मिलकर आप का ऑपरेशन करेंगे लेकिन डॉ फर्रुखाबाद का ही था डॉ भार्गव ऑपरेशन होने के बाद उसकी आंख की रोशनी चली गई आंख से पानी मवाद आ रहा है प्रवेश के परिवारजनों ने उसको अलीगढ़ दिखाया लेकिन डॉक्टर ने मना कर दिया प्रवेश के 4 छोटे बच्चे हैं जिसमें 2 लड़कियां और 2लड़के हैं प्रवेश मजदूरी करता है 


उसके पिताजी भी मजदूरी करते हैं पत्नी रंजना ने बताया कि जब भार्गव डॉक्टर के पास फोन लगाते हैं तो फोन नहीं उठाते हैं अगर परिजनों द्वारा लगाए हुए आरोप सत्य हैं तो यह डॉक्टर अतुल गंगवार की बहुत बड़ी लापरवाही है अब देखना यह है की जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह व स्वास्थ्य विभाग फर्रुखाबाद डॉक्टर अतुल गंगवार पर क्या कार्यवाही करते हैं प्रार्थी प्रवेश अपने चार छोटे बच्चे ब अपनी पत्नी  रंजना के भरण पोषण के लिए मजदूरी करता था अब वो अपने बच्चों को कैसे पालेगा अब देखना दिलचस्प होगा शासन प्रशासन ऐसे भृष्ट डॉक्टरों पर क्या कार्रवाई करेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़