सीएम के आने की तैयारियां शुरू जिला प्रशासन सकते में
संकिसा फर्रुखाबाद । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुद्ध नगरी संकिसा को सौगात दे सकते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10/01/2021 को 11 बजे हेलीकॉप्टर से ऐतिहासिक बौद्ध नगरी संकिसा पहुंचेंगे।
यहां श्री योगी जन आरोग्य मेला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने कहा कि हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल की पूरी तरह से बैरिकेडिंग कराई जाए।
1100 सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को सीएम करेंगे सम्मानित ।
12 बजे सीएम जनसभा को करेंगे संबोधित सीएम योगी का जिले में एक घंटे का है कार्यक्रम । जिले में कार्यक्रम के बाद सीएम योगी मेरठ के लिए होंगे रवाना ।
जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है जिले के डीएम मानवेंद्र सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा ,सीएमओ वंदना सिंह, सी डी ओ, एसडीएम आदि जिला स्तरीय अधिकारी आज सुबह करीब 9.15 बजे ही संकिसा पहुंच गए। संकिसा स्थित धम्मा लोको बुद्ध विहार में मंच पर मुख्यमंत्री का पांडाल लगाया जा रहा है।
ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट
मोo 8865007133