TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

संकिसा एवम अमृतपुर बन सकती है नगर पंचायत

संकिसा मोहम्मदाबाद दिनाँक 8 जनबरी। प्राप्त समाचार के अनुसार विधानसभा अमृतपुर के माननीय विधायक श्री सुशील शाक्य जी ने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से आज लखनऊ स्थित  उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की एवम क्षेत्र के विकास कराने सम्बन्धी प्रस्ताव पर चर्चा की इस चर्चा में विश्व  प्रसिद्ध तीर्थ स्थल संकिसा एवम अमृतपुर को नगर पंचायत बनाने की एवम गंगा नदी पर मणियन घाट का पुल निर्माण के संबंध में चर्चा का विशेष विंदु रहा।



 माननीय मुख्यमंत्री जी ने विधायक जी के प्रस्तावों पर पूर्ण सहयोग करने का अस्वासन दिया। माननीय विधायक जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी से संकिसा आगमन का आग्रह भी किया। माननीय विधायक जी ने समस्त क्षेत्र वासियों की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट किया।अगर सब कुछ ठीक रहा तो शीघ्र ही विधानसभा अमृतपुर में माननीय विधायक श्री सुशील शाक्य  जी के प्रयासों से विकास का एक नया कीर्तिमान स्थापित हो जाएगा।

ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट

मोo8865007133