TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

युवा महोत्सव समिति के द्वारा आयोजित साइकिल रेस वा मैराथन का आयोजन लोहिया ग्राउंड आवास विकास में किया गया

 फर्रुखाबाद।  युवा महोत्सव समिति के द्वारा आयोजित साइकिल रेस वा  मैराथन का आयोजन लोहिया ग्राउंड आवास विकास में किया गया जिसमें दोनों ही प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया


 यह दोनों ही प्रतियोगिताएं मिस्टर फर्रुखाबाद प्रिंस हर्ष दुबे वा  अनमोल दीक्षित की देखरेख में आयोजित हुई

 जिसमें 1600 मीटर साइकिल रेस हुई जिसमें विजेता के रूप में पहले स्थान पर कुनाल  वर्मा द्वितीय स्थान पर विशाल शुक्ला तृतीय स्थान पर पीयूष तिवारी रहे इसी प्रकार मैराथन में 200 मीटर रेस का आयोजन किया गया। 


 जिसमें बालक वर्ग में विजेता के रूप में पहले स्थान पर संदीप कुमार द्वितीय स्थान पर नीलेश यादव तृतीय स्थान पर अंकित रहे बालिका वर्ग में विजेता के रूम में पहले स्थान पर खुशी भदोरिया द्वितीय स्थान पर स्वीटी शुक्ला तृतीय स्थान पर रीना शुक्ला रही फर्रुखाबाद युवा महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉक्टर संदीप शर्मा जी के द्वारा सभी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर विमलेश पाल शेखर लोकेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़