सुखबीर सिंह को E W S फ्लैट मलोया कॉलोनी शिव सेना हिंदुस्तान का ब्लाक प्रमुख नियुक्त किया गया
जितेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ
आज दिनांक 20/1/21 को शिव सेना हिंदुस्तान चंडीगढ़ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान जी की दिशा निर्देश अनुसार सुखबीर सिंह को E W S फ्लैट मलोया कॉलोनी शिव सेना हिंदुस्तान का ब्लाक प्रमुख नियुक्त किया गया
और बाहरी संख्या में कार्यकर्ता ओर महिलायें कार्यकर्ता शिवसेना हिन्दुस्तान मे शामिल हुए ओर शिवसेना नेताओं ने कॉलोनी वालों की समस्या का समाधान करने के लिए अशवासन दिया ओर बहुत ही जल्दी कॉलोनी वालों की समस्या का समाधान किया जायेगा
इस अवसर पर चङीगढ युवा उप प्रमुख अमित अटवाल,चङीगढ मुख्य सलाहकार जगदीश निदान,वाङ नं 16 के प्रमुख बलविंदर सिंह मलिक और अन्य साथी शामिल रहे