जिला कन्नौज तहसील तिर्वा में आने वाला गांव मिर्जापुर में श्रीमद्भागवत का आयोजन रखा गया है
जिला कन्नौज तहसील तिर्वा में आने वाला गांव मिर्जापुर मैं बताया गया है कि श्रीमद्भागवत का आयोजन रखा गया है 14 /01/2021 को प्रारंभ हुई और समापन 20 /01/ 2021 हो गई और भंडारा 21/ 01/ 2021 भंडारे का आयोजन बहुत धूमधाम से रखा
जिसमें जगह-जगह से भक्तगण पधारे और प्रसाद ग्रहण किया बहुत ही हर्ष की बात है की योगी भक्त श्री सुदेश यादव प्रधान पद के उम्मीदवार ने अपनी बहुत बड़ी भूमिका निभाई जिसमें उन्होंने कोई भी व्यवस्था भंग ना होने दी इसलिए जनता और दोनों हाथों से इनके साथ है आइए देखते हैं खास रिपोर्ट कन्नौज ब्यूरो चीफ पुष्पेंद्र सिंह