जिला पाल महा सभा की समाज के उत्थान के लिए 28 को करेगा मीटिंग
फर्रुखाबाद। जिले में एक बहुत ही बड़ी जिला पाल महासभा की मीटिंग होने जा रही है जिसमें मुख्य अतिथि जिला पाल महासभा के जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर सुरेन्द्र सिंह पाल होंगे
महासभा में समाज के उत्थान के लिए मीटिंग आयोजित की जा रही है पाल महासभा की यह एक बहुत ही बड़ी मीटिंग होने की संभावनाएं हैं जिसका सीधा संदेश आने वाले पचायत चुनाव में दिखायी देगा
जिसमें जिला अध्यक्ष ने जिले मे भ्रमण के दौरान उन्होंने पाया की पाल समाज बहुत ही बड़ी तादाद में एकत्रित होने वाला है
पाल महासभा की मीटिंग में आने वाले समय मे पाल समाज का एक बहुत बडा कुनवा इकट्ठा होगा और समाज को आगे लाने के लिए जिला पाल महासभा गठन किया गया और जिला अध्यक्ष ने बताया कि आने वाले होली मिलन समारोह में के लिए आगे की रणनीति तैयार की जाएगी हम अब आगे की जो भी कार्रवाई होगी उस पर भी विचार ये मिटिंग नंद गांव के पास मरहला धीरपुर चौराहा के पास होगी जहां पर काफी तादात में पाल समाज उपस्थित होगा यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी त्रिलोकीनाथ शास्त्री ने दी।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़