जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक पाण्डाल मेला श्रीरामनगरिया में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत ’’हक की बात’’जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया
फर्रुखाबाद। ’’हक की बात’’ कार्यक्रम में महिलाओं एवं छात्राओं ने जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह के साथ निडर होकर अपनी समस्याओं को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने हक की बात कार्यक्रम में प्राप्त हुई समस्याओं का एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत ’’हक की बात’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है जिसमें महिलाएं/छात्राए निडर होकर सीधे अपनी मन की बात/समस्याओं को कह सकती है।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज देखा जाता है कि महिलाए अपनी बात कहने के लिए पति, पिता, पुत्र एवं भाई का सहारा लेती है। महिलाए अपने आपको लाचार न समझे अपने आप को जागरूक करें और बिना पति,पिता,पुत्र एवं भाई के सहारा के अपनी बात आगे बढ़कर समाज में रखें अपने आप को सशक्त बनाएं।
कार्यक्रम में जनपद स्तर पर प्रकाशित मिशन शक्ति पुस्तिका जिसमें नारी हित में संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई है, का वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाए/छात्राए बुकलेट को अवश्य पढ़े और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट