TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मोदी सपोर्टर संघ सरदार पटेल युवा वाहिनी के संयुक्त निशुल्क मेडिकल कैंप का किया आयोजन

फर्रुखाबाद । चांदपुर में मोदी सपोर्टर संघ एवं सरदार पटेल युवा वाहिनी के सहयोग से कानपुर मंडल अध्यक्ष  सत्यम कटियार एवं शरद कटियार अध्यक्ष सरदार पटेल युवा वाहिनी ,जिला अध्यक्ष घनश्याम सिंह मोदी सपोर्टर संघ के द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया

जिसमें मुख्य अतिथि माननीय मुकेश राजपूत सांसद एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख कैलाश चंद्र कटियार एवं अशोक कटियार की उपस्थिति रही 

इस अवसर पर सांसद जी व पूर्व ब्लाक प्रमुख कैलाश चंद कटियार ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सांसद जी व पूर्व ब्लाक प्रमुख ने कानपुर से आए डॉक्टर को फूल मालाओं से स्वागत कर संबोधित किया कि आप लोगों द्वारा निशुल्क मैडिकल कैंप का कार्य अत्यंत सराहनीय है


ऐसे कैंप ज्यादा से ज्यादा लगने चाहिए इसी के साथ उन्होंने शरद कटियार व सत्यम कटियार का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जनपद के सभी युवाओं को इसी सोच के साथ कार्य करते रहना चाहिए कार्यक्रम में  ग्राम पंचायत सदस्य सुरजीत कटियार,  कानपुर मण्डल उपाध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव ,आकाश श्रीवास्तव, ठाकुर अनुज प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह ,अनमोल कुमार ,लवी ठाकुर व निखिल ठाकुर, मगन कटियार,वैभव,आकाश गंगवार, सत्यम कटियार आशुतोष कटियार आदि लोग उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24 न्यूज़