TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बंद कमरें में फांसी पर लटका मिला पति, जमीन पर पड़ी मिली पत्नी की लाश

फर्रुखाबाद।  मंगलवार उस समय अचानक हड़कंप मच गया जब पुलिस नें बंद कमरे को खोलकर देखा। जिसके भीतर युवक फांसी पर झूलता मिला और उसकी पत्नी की लाश फर्श पे पड़ी थी। 

पुलिस नें दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए दिया। थाना कमालगंज के ग्राम गदनपुर देवराजपुर निवासी 35 सोनू पुत्र रामडैते अपनी 30 वर्षीय पत्नी पुष्पा के साथ कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला हाथी खाना निवासी गंगाराम के मकान में बीते 5 माह से किराए पर रह रहा था। सोनू शराब पीने का आदी था। जिसके चलते उसका पत्नी पुष्पा के साथ आये दिन विवाद होता रहता था। मंगलवार को दोपहर जब सोंनू के कमरें का गेट नही खुला तो मकान मालिक गंगाराम नें दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खटखटानें के बाद भी जब कोई आबाज नही आयी तो गंगाराम नें कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप के साथ ही कोतवाल जेपी पाल, फिल्ड यूनिट की टीम भी मौके पर आ गयी। पुलिस नें जांच पड़ताल की। जब दरवाजा खोला तो सोनू फांसी पर झूल रहा रहा था। वहीं फर्श पर ही उसकी पत्नी पुष्पा का भी शव पड़ा था।