खुशी उन्नति केंद्र की नई ब्रांच
जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़
आज चंडीगढ़ में जितेंद्र कुमार जी चंडीगढ़ टीम के प्रेसिडेंट की अगुवाई में खोली गई। यह संस्था गरीब बच्चों को भीख मांगने से हटाकर उन्हें पढ़ाई लिखाई में लगाती है और यह सारी व्यवस्था इस संस्था के द्वारा फ्री की जाती है।
आज इस संस्था के ब्रांच खोलने के पहले दिन 25 बच्चों का दाखिला इस संस्था में हुआ है जिनके लिए खुशी उन्नति केंद्र संस्था की तरफ से फ्री में नोट बुक्स, पेंसिल, रबड़, शार्पनर और स्टोरी बुक्स और बच्चों की जरूरत का हर सामान फ्री में दिया गया। इन बच्चों के लिए खेलने के लिए भी फुटबॉल बैडमिंटन और कैरम बोर्ड भी दिए गए ताकि यह बच्चे अपने बचपन का आनंद भी ले सके और साथ में पढ़ाई भी कर सके। इस मौके पर खुशी उन्नति केंद्र यमुनानगर ब्रांच से कशिश जग्गा जी गुरु चरण सिंह जी भी उपस्थित रहे और चंडीगढ़ टीम से चरणजीत कौर साथ थीं।