संकिसा के विकास कार्यों का खाका तैयार मोहम्मदाबाद संकिसा मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए भेजा जाएगा पत्र
मेरापुर फर्रुखाबाद। शुक्रवार को लखनऊ (कानपुर मण्डल) से संकिसा पहुंची विकास कार्यों के लिए गठित की गई टीम के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने संकिसा स्तूप परिसर में मीडिया को पत्र देकर जानकारी दी
कि संकिसा इटावा बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मोहम्मदाबाद कस्बा से संकिसा जाने वाले 19 किलोमीटर सड़क को फोरलेन बनाए जाने के लिए लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश को पत्र प्रेषित किया जाएगा।
संकिसा में स्थित हवाई पट्टी का विस्तारीकरण एवं व्यवसायिक गतिविधियां , आधुनिक मेडिटेशन सेंटर की स्थापना, पार्किंग मल्टी लेवन पार्किंग की स्थापना ,
भगवान बुद्ध पर आधारित थीम पार्क, साउंड एवं लाइट शो की स्थापना, सुलभ प्रसाधन का निर्माण, शोविनियर शॉप कैफिटेरिया, आदि का निर्माण एवं संचालन,
नवनिर्मित मल्टी परपज हाल के सामने स्थल की संपूर्ण बाउंड्री वाल एवं गेट का निर्माण, राही पर्यटक आवास गृह में प्लंबिंग, स्वागत केंद्र के अतिरिक्त साज सज्जा का कार्य एवं एटीएस की स्थापना हेतु कक्ष का निर्माण, पर्यटकों की सुरक्षा हेतु पुलिस चौकी की स्थापना, पर्यटन नीति के अंतर्गत पी०पी०पी० मॉडल में स्टार होटलों की स्थापना, भगवान बुद्ध की विशालकाय मूर्ति की स्थापना,
प्रदेश मार्ग पर थीम पर आधारित गेट का निर्माण, पूर्व निर्मित स्वर्गउद्यान का मरम्मत संचालन एवं डिजिटल गैलरी का निर्माण, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित स्थल की साफ-सफाई लैंण्ड स्कैपिंग पाथ वे लाइटिंग का कार्य, संकिसा के दुसरे छोर पर स्थित काली नदी पर रिवर फ्रंट की स्थापना, बौद्ध पर्यटन स्थल संकिसा में पर्यटकों के सुविधार्थ साईनेज की स्थापना, बौद्ध पर्यटन स्थल संकिसा से अन्य बुद्धिस्ट स्थलों पर पर्यटकों के आवागमन हेतु रोडवेज बसों का संचालन, पर्यटन निगम द्वारा टूर पैकेज इत्यादि विकास कार्यों का खाका तैयार किया गया है।और बताया कि मुझे आवश्यकता अनुसार किसान अपनी जमीन देंगे तो और उस हिसाब से विकास कार्य कराया जाएगा।
विधायक ने कहा कि संकिसा स्तूप परिसर में विदेशी पर्यटकों को पूजा पाठ जमीन पर बैठकर करना होता है।
तो इस पर टीम ने कहा कि पर्यटकों के लिये पूजा पाठ करने के लिए ब्रन्चों का निर्माण व स्तूप परिसर में परिक्रमा मार्ग बनाया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट