TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

विधायक बोले संकिसा स्तूप परिसर में लगा ए एस आई का बोर्ड ले गए लोग

मेरापुर फर्रुखाबाद । अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने संकिसा स्तूप परिसर में कहा कि यहां पर मैं सन् 19 62 से आ रहा हूं उस समय मेरी उम्र महज 12 वर्ष थी। 

तब यहां पर एक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का बोर्ड लगा था 

जब 19 85 से स्तूप का विवाद खड़ा हुआ उसके बाद से स्तूप परिसर से उपरोक्त बोर्ड को लोग ले गए। 

उन्होंने मौके पर मौजूद राजस्व सलाहकार पर्यटन विभाग के संगम लाल यादव को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का बोर्ड लगवाएं जिससे लोगों को पता चले कि यह जमीन भगवान बुध्द की है।

संकिसा का विकास लुम्बनी से कम नहीं होगा।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट