TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अखिलेश यादव के सहयोगियों द्वारा बोला गया पत्रकारों पर हमला, कई हुए घायल

 बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई।


जहां अखिलेश यादव के सहयोगियों द्वारा बोला गया पत्रकारों पर हमला, कई हुए घायल


मुरादाबाद की घटना जहां  होटल रीजेंसी के एक कार्यक्रम में पहुंचे सपा मुखिया ।

 उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सवाल पूछने पर बौखलाए गए उनके सहयोगी।सहयोगियों व बाउंसरों ने न सिर्फ बेबजह पत्रकारों से अभद्रता की ।बल्कि लाख समझाने के बाद भी कई टीवी पत्रकारों पर हमला बोल दिया।


 उनके साथ निर्दयता पूर्वक मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। 

घटना की वीडियो शोशल मीडिया में तेजी के साथ दौड़ रही है । घटना को लेकर देशभर के पत्रकारों में फूटा आक्रोश ।



सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से की मारपीट कई पत्रकार घायल। पत्रकारों ने लगाए अखिलेश मुर्दाबाद के नारे। 

मुरादाबाद के हॉलिडे रीजेंसी होटल का मामला।


व्यूरो रिपोर्ट

टाइम टी वी न्यूज

मुरादाबाद