TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

प्रधानी के चुनाव प्रचार को लेकर मारपीट

कायमगंज फर्रूखाबाद। ग्राम पंचायत गिर्द में प्रधानी के दावेदार दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व गालीगलौज हो गया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने एक पक्ष से निवर्तमान प्रधान के पति व उनके भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

ग्राम सभा गिर्द के मजरा कलाखेल निवासी निवर्तमान प्रधान के पति अमर सैफ उर्फ लाडले व इसी मोहल्ले के आहद के चचेरे भाई अल्तमस प्रधान पद के लिए चुनाव प्रचार में लगे हैं। रविवार शाम आहद व अमर सैफ के बीच थाने के पास चुनाव प्रचार को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों के बीच विवाद और बढ़ गया। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल गए। आहद का आरोप है कि अमर सैफ अपने घर के 10 लोगों को लेकर उनके घर में घुस आया और महिलाओं से गालीगलौज किया।

धमकी देते हुए कहा कि अगर चुनाव लड़ा तो अंजाम बहुत बुरा होगा। इस मामले में आहद की तहरीर पर अमर सैफ उर्फ लाडले, भाई तशकील, लड्डन, हाशिम उर्फ बाबा, जावेद, आवेज, छुट्टन, अमन, रिषभ, सलमान, मिराज निवासी कलाखेल के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट व धमकी देकर बलवा के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरे पक्ष से तशकील ने आहद, फैज, पप्पू खां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें कहा कि यह लोग दबंग हैं।

आए दिन मोहल्ले में अभद्र टिप्पणी करते हैं। जब वे मोहल्ले में पोस्टर चिपकाने के लिए निकले तो आहद के यहां उलाहना दिया। तभी आहद आदि गालीगलौज कर मारपीट करने लगे। चौकी प्रभारी दिनेश भारती ने बताया कि एक पक्ष से अमर सैफ उर्फ लाडले व उनके भाई तशकील को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

 ब्यूरो रिपोर्ट बशारत की रिपोर्ट