नगर मजिस्ट्रेट की बुद्धि-शुद्धि के लिए हबन
कायमगंज फर्रुखाबाद। नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार के होली पर विवादित वयान का मामला तुल पकड़ रहा है। जिसके चलते हिन्दू जागरण मंच नें उनकी बुद्धि-शुद्धि के लिए हबन किया।
कस्बे के सब्जी मंडी जवाहर गंज स्थित संगठन के कार्यालय में हिन्दू जागरण मंच के विभागाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना नें अपने साथियों के साथ नगर मजिस्ट्रे के होली नशे का त्योहार वाले वयान पर उनकी बुद्धि-शुद्धि के लिए हबन किया। प्रदीप सक्सेना नें कहा कि एक जिम्मेदार अफसर होकर गैर जिम्मेदारी वाला वयान देना सिटी मजिस्ट्रेट को शोभा नही देता।
इस दौरान अनूप चौबे, सुमंगल कौशल, सनी शर्मा, रिंकू कौशल, सानू सक्सेना आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट बसारत की रिपोर्ट