TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

डेयरी कर्मी ने पेंड में फांसी लगाकर की खुदकुशी

मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद। डेयरी कर्मी नें गृह कलह से अजीज आकर आम के पेंड में फांसी लगाकर खुदकशी कर ली।जिसके बाद पुलिस नें शव का पंचनामा भरा। परिजनों नें शव का पोस्टमार्टम करानें से इंकार कर दिया| जिसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया  गया।


मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुडगाँव कछियाना बबूरिया निवासी 28 वर्षीय अवनीश यादव पुत्र रावेन्द्र यादव गाँव में ही सीपी डेयरी पर काम करता था। उसने बुधवार तड़के अपने घर से तकरीबन 300 मीटर दूर आम के पेंड में शर्ट से फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। जानकारी होनें पर कोहराम मच गया।

मौके पर मृतक की माँ प्रेमलता, पत्नी साक्षी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना पर पंहुची पुलिस नें शव का पंचनामा भरा। परिजनों नें पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। जिससे शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट बशारत की रिपोर्ट