TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

युवक अवैध तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार

कायमगंज फर्रुखाबाद। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मामापुर निवासी विजय उर्फ लंबू पुत्र कल्लू को मुखबिर की सूचना पर  कोतवाली पुलिस ने बरझाला मामापुर रोड की पुलिया से कुछ पहले ही घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

 पुलिस द्वारा  ली गई तलाशी के दौरान युवक विजय के पास से एक अदद अवैध 12 बोर का तमंचा तथा एक कारतूस बरामद हुआ।

अभियुक्त विजय के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट बसारत की रिपोर्ट