घर के बंटवारे को लेकर पति-पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ हालत गंभीर
कायमगंज फर्रुखाबाद। कायमगंज दलबीर पत्नी सोनी उर्फ फूला निवासी अहमद गंज घर के बंटवारे को लेकर खाया।
जहरीला पदार्थ सास बबीता व अन्य ग्रामीणों ने कायमगंज सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती
जहां पर डॉ विपिन कुमार यादव ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों पति-पत्नी को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया दलवीर की पत्नी ने बताया कि घर के बंटवारे को लेकर रोज लड़ाई होती थी।
जिससे परेशान होकर विषाक्त पदार्थ खा लिया पती व पत्नी ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। जिसमें पति दलवीर की हालत गंभीर है दोनों पति-पत्नी को लोहिया रेफर कर दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट बशारत की रिपोर्ट