TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने कोविड 19 एल 2 अस्पताल फतेहगढ़ का किया औचक निरीक्षण

 फर्रुखाबाद । जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने कोविड 19 एल 2 अस्पताल फतेहगढ़ का किया औचक निरीक्षण। 

फर्रुखाबाद जिलाधिकारी ने एल 2 अस्पताल में मैनपावर बढ़ाने, आक्सीजन सप्लाई वर्क, वार्डों में पर्दे लगवाने के निर्देश दिए। एल 2 अस्पताल के वार्डों में 100 बैड पूर्ण व्यवस्थाओं के साथ तैयार करने के निर्देश दिए। बढ़ते कोविड संक्रमण के दृष्टिगत बरोन अस्पताल में पूर्ण व्यवस्थाएं पूर्व से ही पूर्ण कराने के निर्देश सीएमओ को दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड संक्रमण को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र की 50 एक्टिव आशाओं को चिन्हित कर उन्हें कोविड प्रशिक्षण प्राप्त कराकर तैयार किया जाए ताकि वह को​विड मरीजों को स्वयं एटेन्ड कर सके। 


मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि निगरानी समिति को एलर्ट करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड मरीजों से उपचार की जानकारी प्राप्त की। वार्डों में बेहतर सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

ब्यूरो रिपोर्ट बशारत की रिपोर्ट