TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मामला कायमगंज पंजाब नेशनल बैंक ट्रांसपोर्ट चौराहे के निकट का है जिसमें खाताधारकों को उठानी पड़ रही है परेशानी

कायमगंज फर्रुखाबाद। अधिकारी अपनी मनमानी से कार्य कर रहे हैं नहीं सुन रहे खाताधारकों की अपील।

जब खाताधारकों ने मीडिया को सूचना दी तो मीडिया तत्काल बैंक में पहुंची जब मीडिया ने उन अधिकारियों से यह पूछा कि यह सीट क्यों खाली पड़ी है तो वह बोला हमें नहीं मालूम मीडिया ने फिर से सवाल किया कि मैनेजर कहां है तो उस अधिकारी ने कहा वह भी हमें नहीं मालूम खुद देखो जाकर कहाँ हैं

जब अधिकारी का नाम पूछा गया तो उसने बताया कुछ नहीं

दरअसल पूरा मामला शुरू ऐसे हुआ कि कई खाताधारक अपनी पासबुक को चढ़ावाने के लिए बैंक के अंदर आते हैं तभी खाताधारक अपनी पासबुक को चड़वाने के लिए अधिकारी को देत हैं तभी अधिकारी तुरंत यह कह देते हैं कि यह हम नहीं चडा पाएंगे ले जाओ यहां से ये पास बुक,

तभी खाता धारक विनीता ने मीडिया को सूचना दी और मीडिया तत्काल पंजाब नेशनल बैंक कायमगंज में पहुंची पूरे मामले की जांच पड़ताल की तो मशीन खराब पड़ी थी

और सात में से तीन ही स्टाफ में मौज से बैठे हुए थे

खाताधारक 3 महीना से बैंक के लगातार चक्कर काट रहे हैं

अब बैंक में उनका कोई भी काम नहीं हो रहा है

कोरोना कि इस वैश्विक महामारी को देखते हुए योगी सरकार कड़े से कड़े नियम निकाल रही है वही पंजाब नेशनल बैंक शाखा के कर्मचारियों की लापरवाही देखिए कोई भी सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं है और सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही है धज्जियां जहां तक की जैसा कि आपको वीडियो में दिखाया जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग कि वे अधिकारी खुद धज्जियां उड़वा रहे तो यह क्या दूसरों को सीख सिखायेंगे ll

जिलाधिकारी फर्रुखाबाद श्री मानवेंद्र सिंह जी कोरोना की वैश्विक महामारी को देखते हुए बाखूब अच्छी तरह जिले की कमान संभाले हुए हैं वहीं दूसरी तरफ पंजाब नेशनल बैंक की लापरवाही दिन-ब-दिन सामने आ रही है।

बैंक कर्मचारियों के इस रवैया से खाताधारक बहुत परेशान हैं वह अपना खाता कैंसिल कराने पर मजबूर हो गए

सारी जानकारी आपको वीडियो में उपलब्ध कराई जा रही है कृपया वीडियो को देखें और शेयर करें।

अब सवाल यह उठता है कि इन खाताधारकों की समस्या को कौन सुन पाएगा बेचारे किसान भाई मायूस होकर लौट जाते हैं अब मजदूर अपनी मजदूरी खेत में करेगा या बैंक में घंटों लाइन में खड़ा रहेगा उसके बाद भी काम ना हो तो मायूस होकर घर लौट जाता है लेकिन फिर से आस लगाकर अगले दिन फिर आ जाते हैं कि आज काम हो जाएगा।

आखिर कब तक किसान बैंक के चक्कर ही काटता रहेगा क्या??

मामला कायमगंज पंजाब नेशनल बैंक का है जिसमें पासबुक चढ़ाने वाली मशीन ही खराब है अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है वहां के लोगों ने बताया कि 1 साल से मशीन खराब पड़ी है जिसका व्यौरा अभी तक ऊपर नहीं दिया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट बशारत की रिपोर्ट