TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कोविड चरण 2 : जिले में 26 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई,संख्या पहुंची 4840

फर्रुखाबाद। कोविड19 कोरोना महामारी की दूसरी लहर जिले में दिनों दिन अपने पांव पसार रही है। तब ऐसे में आज जिले में 26 नये कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या 4840 पर पहुंच गई है। इसमें 86 मरीज अभी भी एक्टिव है। जिनका इलाज चल रहा है।

मुख्यालय से आई रिपोर्ट के मुताबिक जिले में आज 26 नये मरीज प्रकाश में आये है। इसमें 26 वर्षीय युवक शहर के बढ़पुर में कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसके साथ ही फतेहगढ़ में फूस बंगला में एक 16 वर्षीय किशोरी, 13 वर्षीय बालक व 46 वर्षीय युवक ,शहर के नारायणदास साहबगंज निवासी 52 वर्षीय,गणेश प्रसाद गली निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग,34 वर्षीय युवक, शान्तिदाता सदन नेकपुर चैरासी निवासी 55 वर्षीय महिला, सधबाड़ा निवासी 36 वर्षीय महिला, नेकपुर निवासी 30 वर्षीय महिला, मसेनी निवासी 30 वर्षीय महिला, अमृतपुर निवासी 22 वर्षीय युवती, भूसा मंडी फतेहगढ़ में 3 युवक,हाथी खाना फतेहगढ़ में दो युवक, शहर के खडियाई निवासी 25 वर्षीय युवक, विकास नगर निवासी 35 वर्षीय युवक, ग्राम जिजौटा निवासी 45 वर्षीय पुरुष, कतरौली पट्टी निवासी 51 वर्षीय पुरुष सहित कुल 26 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 4840 पर पहुंच गई है इसमें 86 मरीज एक्टिव है। जिनका इलाज चल रहा है। जबकि जिले में कोरोना चपेट मे आने से 90 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।


ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट