TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत

 

कायमगंज 

ओमवीर 19 वर्षीय पुत्र चंद्रपाल निवासी नगरा भोगपुर लेंटर डालने शमशाबाद ट्रैक्टर पर बैठकर जा रहा इसके साथ लेंटर मिक्सर मशीन मालिक मुन्नालाल निवासी भगोतीपुर मजदूरों को  ट्रैक्टर से शमशाबाद ले जा रहा था।



किसी कारणवश ओमवीर पुत्र चंद्रपाल ट्रैक्टर से नीचे जा गिरा  उसके ऊपर से ट्रैक्टर का पहिया निकल गया वह गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शमशाबाद सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया हालांकि उसकी मौत मौके पर हो चुकी थी परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था l

रिपोर्ट बसारत खाँन

आजतक24न्यूज

कायमगंज