TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

चौकी के सामने हाई-वे जाम करने में 76 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

फर्रुखाबाद

 मृतका का शव सेन्ट्रल जेल चौकी के सामने रखकर जाम लगाने के मामले में पुलिस नें आधा दर्जन नामजद सहित 60-70 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस नें जाँच शुरू कर दी है|


बीते दिन शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अर्जुन नगला निवासी 25 वर्षीय बीटीसी की छात्रा रागिनी पुत्री रामसेवक साइकिल से कोचिंग जा रही थी उसी दौरान तेज रफ़्तार टैंकर की चपेट में आने से रागिनी की मौत गयी| घटना के बाद ग्रामीणों ने सेंट्रल जेल चौकी के ठीक सामने शव रखकर जाम लगा दिया था, तकरीबन तीन घंटे तक हाइवे जाम रहने से आवागमन प्रभावित हो गया पुलिस ने मसक्कत के बाद परिजनों को समझाकर जाम खुलबाया था मामले के सम्बन्ध में उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र ने मुकदमा सतीश पुत्र मदन लाल,हरीश पुत्र राजकुमार,लाखन पुत्र ओमकार , सौरभ पुत्र रामजीत,राहुल पुत्र अज्ञात निवासी अर्जुन नगला, मदन  पुत्र सौदान सिंह निवासी पपियापुर के साथ ही 60-70 अज्ञात के खिलाफ धारा 147,149,341,188,186,269,270 व महामारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया |मामले की विवेचना सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज जितेन्द्र चौधरी को दी गई है |