ग्राम काछीबड़ौदा में शीतला सप्तमी का त्यौहार ग्रामीणों व महिलाओं ने मनाया हर्षोल्लास के साथ
जिला धार मध्य प्रदेश । ग्राम काछीबड़ौदा में शीतला सप्तमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ ग्रामीण महिलाओं ने मनाया।
ग्राम काछीबड़ौदा में शनिवार रात्रि से ही धाकड़ मोहल्ले में स्थित शीतला माता मंदिर पर पूजन शुरू हुआ।
पूजन रविवार को दिन में दोपहर तक चलेगा। महिलाएं घर से सज संवर कर कुमकुम व अनाज की थाली सजाए मंदिर जाकर पूजा के साथ ठंडे व्यंजनों का भोग लगाया गया। रविवार को गांव में किसी के घर पर भी चुल्हा नहीं जलेगा। समस्त ग्रामवासी सिर्फ ठंडा भोजन ही शनिवार रात में बनाया गया ।
आज सुबह रविवार को वही ठंडा भोजन किया जावेगा। ग्रामीण महिलाओं से पूछा गया तो बताया गया कि माताजी को ठण्डा खाद्य ही लगता है। जिसे ग्रामीण भाषा में (ठंडा हीरा) भी कहा जाता है। शीतला माता को मैदे से बने खाद्य पापड़ एवं चावल से बनी वस्तुओं का भोग लगाया जाता है। इधर कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए इस बार मंदिरों में महिलाओं की भीड़ कम नजर दिखाई दी।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनी राजपूत की रिपोर्ट