TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दंपति सहित तीन लोग घायल सात लोग नाम दज दो तीन महिलाएं अज्ञात

मेरापुर फर्रुखाबाद । थाना मेरापुर ग्राम खलवारा निवासी रामखिलाडी़ यादव पुत्र अर्जुन सिंह की पत्नी स्नेहलता ने गांव के ही रविन्र्द सिंह यादव, पप्पू पुत्रगण मौजीलाल, सुरजीत, प्रमोद,विनोद पुत्रगण रविन्र्द सिंह, व आलोक यादव पुत्र पप्पू यादव एवं नाम पता अज्ञात दो तीन महिलाओं पर गाली, गलौज, मारपीट एवं जान से मार देने की धमकी देने का अभियोग पंजीक्रत कराया है।

थाने में दी गई तहरीर में कहा गया है कि स्नेहलता अपने घर से कूड़ा डालने गई थी तभी अभियुक्त गणों ने स्नेहलता व उसके पति रामखिलाडी़ ,देवर राजकुमार के साथ गाली गलौज कर लाठी, डंडों एवं लात घूंसों से मारपीट कर दी जिससे उपरोक्त पति, पत्नी, और देवर गम्भीर रूप से घायल हो गया। 

अभियुक्त गण जान से मार देने की धमकी देकर मौके से भाग गये।

मेरापुर थाना अध्यक्ष धर्वेन्र्द कुमार ने बताया कि सीएचसी मोहम्मदाबाद से घायलों का उपचार कराया गया है  और तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीक्रत कर लिया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट