अज्ञात कारणों से लगी आग आग से जलकर इक्कीस परिवार जलकर राख।
कम्पिल फर्रुखाबाद। थाना कम्पिल क्ष्रेत्र के ग्राम सुल्तानपुर पालनापुर में आग की एक चिंगारी ने इक्कीस परिवारों को तहस नहस कर दिया ।सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ी ने व ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू वहीं कम्पिल पुलिस भी पहुंची
सुल्तानपुर में बंजारे जाति के लोग निवास करते हैं वह लोग मेहनत मजदूरी कर् अपना भरणपोषण करते है जिस समय आग लग गयी उस समय सभी लोग मजदूरी पर गेहूँ का कटान कर रहे थे
सभी लोग माजदूरी करने घर से बाहर थे तभी अचानक आग लग गयी देखते 2 आग ने विकराल रूप ले लिया ।जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक लोगो के घरों को पूरी तरह से आग ने अपने कब्जे में लेलिया। साकिर अली उर्फ बाबा की बेटी की शादी का सारा दहेज का सामान जल कर राख हो गया
कुछ जेबरात भी जल गए अकील,सकील, जमील जाकिर नासिर गुडडी का घर जल कर राख ही गया और नन्हे के घर मे रखे 35000 कि नकदी जल गई जो एक थैली में थे सरताज के घर मेहमानी में आई रिहाना जो 20 बर्ष की है
जो एक मकान की छत पर बैठी थी आग का बिकराल रूप देख बह अपना संतुलन खो बैठी वहीं से उसने छलांग लगा दी जिससे वह गंभीर रूप जुलस गई छत से कूदने उसके दोनों पैर फ़्रैक्चर हो गए
उसे सी एच सी कायमगंज उपचार के लिए भेज दिया गया उसके हालात को देखते हुए लोहिया के लिए रेफर कर दिया गया। वही बबलू भी आग बुझाने के चक्कर मे काफ़ी जुलस गया
रिहाना के भी गहाने व कुछ पैसे ,जेबरात जल कर राख हो गए सलमशेर की भी बेटी की शादी 30 अप्रेल को होनी थी जो अपनी बेटी की शादी का सारा सामान जो बेटी को दहेज में देना था बो भी जल कर राख हो गया
बेटी की माँ का रो 2 कहना कि मने एक एक पैसा जोड़कर दहेज का सामान इकठा कर पाई थी वो जलकर राख हो गई अब कैसे होगी मेरी बिटिया की शादी आग लगने का कोई कारण पता नही चल सका इसकी जाँच की जा रही है काफी मसक्कत के बाद फ़ायर bregad और गांव बालो की मदद से आग पर काबू पाया गया ।
वहीं सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल सुबोध कुमार गुप्ता मौके पहुंच कर मौका मुआना किया । पीड़ितों के यहाँ पहुच कर उन्होंने सभी पीड़ित परिवार को हर संभब मदद दिलाने का भरोसा दिया कि हर वयक्ति की कोशिश की जिसका जैसा ननुकसान हुआ है वैसा मुआबजा दिलाया जाएगा लेखपाल ने बताया कि नन्ही देवी, रिहाना, इसरार, गुड्डी, बब्लू,जमालुद्दीन ,नन्हे, असलम, मो तारीफ़, सुरारी रियाजुद्दीन मुन्ना साकिर साकिब जमील अकील जाकिर रहीम आदि लोगो के घर मे रखा खाने का सामान गेहूं सरसो आलू व दैनिक उपयोग की बस्तुएँ जलकर राख हो गया गई।
ब्यूरो रिपोर्ट आज तक 24 न्यूज़